महतारी दुलार योजना
छत्तीसगढ़ शासन |
- महतारी दुलार योजना का उद्देश्य :-
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का प्रमुख उद्देश्य है कोरोना में बेसहारा हुए बच्चों के भविष्य निर्माण करना | इस योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चे जिनके परिवार से कोविड-19 की वजह से माता या पिता अथवा दोनों की मौत हो गई हो अथवा उनके घर में कमाने वाले व्यस्क सदस्य नहीं होने के कारण अगर भरण-पोषण की समस्या से बच्चे जूझ रहे हों तो राज्य सरकार की ओर से बच्चों को नि:शुल्क स्कूली शिक्षा मिलेगी। छत्तीसगढ़ सरकार कोविड-19 के कारण अनाथ या निराश्रित बच्चों के लिए महतारी दुलार योजना अंतर्गत निजी स्कूलों या सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को ₹500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति या वजीफा राशि प्रदान की जाएगी। वही कक्षा 1 से 12 तक प्रत्येक छात्र को ₹1000 प्रति माह की व राशि दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी दुलार योजना का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-
- महतारी दुलार योजना से लाभ :-
- छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का लाभ कोरोना संक्रमण में बेसहारा हुए ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को इस वित्तीय वर्ष मार्च, 2021 तक की अवधि में कोरोना के कारण खो दिया है।
- छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से उन सभी बच्चों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिनके माता-पिता या फिर अभिभावक की मृत्यु कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हुई है।
- पहली से आठवीं तक के ऐसे बच्चों को 500 रुपये प्रतिमाह और 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
- ऐसे बच्चे जिनके परिवार में कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो गई है, उनकी पढ़ाई का जिम्मा भी राज्य सरकार उठाएगी ।
- ऐसे बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश में प्राथमिकता मिलेगी, उनसे कोई फीस नही ली जाएगी ।
- छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली पेंशन की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जाएगी।
- प्रदेश के बच्चों को पहली कक्षा से लेकर कॉलेज तक निशुल्क शिक्षा भी इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी।
- शासकीय और प्राइवेट किसी भी स्कूल में पढ़ाई करने पर ये बच्चे इस छात्रवत्ति के लिए पात्र होंगे।
- इस योजना का लाभ वह सभी बच्चे उठा पाएंगे जिनके माता-पिता या फिर अभिभावक की मृत्यु 2021 में हुई है।
- इंगलिश मीडियम स्कूल में प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत बेसहारा हुए ऐसे बच्चे राज्य में प्रारंभ किए गए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ना चाहते हैं। वहां आवेदन देते हैं तो उन्हें प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा। उनसे किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी पात्र बच्चों को प्रदेश के शासकीय स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी।
महतारी दुलार योजना हेतु पात्रता :-
· सिर्फ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मूल निवासी बच्चे ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
· जिन बच्चों के माता या पिता या माता-पिता दोनों की मृत्यु कोविड-19 से हुई हो।
· ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा प्राप्त करने हेतु आयु संबंधी पात्रता रखता हो।
· जिनके घर में कमाने वाले वयस्क सदस्य की मृत्यु कोविड-19 से हुई और अब उनका भरण-पोषण करने वाला कोई नहीं।
- महतारी दुलार योजना हेतु जरूरी दस्तावेज
· आधार कार्ड
· पिछली कक्षा की मार्कशीट
· माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पात्र
- महतारी दुलार योजना 2021-2022 आवेदन प्रक्रिया :-
शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से महतारी दुलार योजना लागू होगी। योजना का क्रियांवयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। छात्र स्वयं या अभिभावक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सीधे आवेदन कर सकते है। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग का एक-एक अधिकारी शामिल होगा। सामान्य प्रशासन विभाग प्रति वर्ष छात्रों के मान से स्कूल शिक्षा विभाग को वांछित राशि उपलब्ध कराएगा।
छत्तीसगढ़ सरकारी द्वारा महतारी दुलार योजना से संबंधित आदेश पढने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी दुलार योजना का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-